Vivo का नया 6,000mAh की दमदार बैटरी और अल्ट्रा स्लीम स्क्रीन वाला फ़ोन Vivo V50, लॉन्च से पहले हुआ लीक, जानें कीमत

Vivo V50 5G launch Date and price : 2025 में विवो ने अपना अगला नया स्मार्ट फ़ोन लौंच करने जा रहा है पर सूत्रों के हवाले से खबर है कि vivo का ने Vivo V50 5G फ़ोन लॉन्च से पहले इसकी कीमत और डिज़ाइन लीक हो चुकी है. भारतीय बाज़ार में ये फ़ोन तहलका मचाने वाला है दमदार बैटरी और देखने में अच्छा लगने वाला ये फ़ोन सबको पसंद आने वाला है.

वीवो वी50 5जी फोन 17 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जायेगा. अगर आप AI फीचर्स वाला VIVO का 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो Vivo V50 5G आपके लिए बेस्ट आप्शन है. तो चलिए Vivo V50 Specification साथ ही इसके Price के बारे में जानते है।

Vivo V50 5G Features और Specifications के बारे में-

Vivo V50 5G Features और Specifications की बात करें तो इस फ़ोन में वीवो वी50 5जी फोन भारत में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा. इस फ़ोन को तीन कलर Rose Red, Starry Blue और Titanium Grey में मिल सकता है. Vivo V50 फ़ोन में 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB टाइप-C जैसे कनेक्शन के ऑप्शन भी देखने को मिलते है-

तो अब जानते है Vivo V50 5G SmartPhone का कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और प्राइस की पूरी जानकारी-

Vivo V50 5G Camera

वेसे तो vivo कंपनी के सभी फ़ोन में कैमरा क्वालिटी अच्छी होती है. यूजर और मार्किट की डिमांड पर विवो अपने फ़ोन में नए अपडेट करता है. Vivo V50 5G Camera की बात करें तो इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए Carl Zeiss लेंस मिलेगा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है.

Vivo V50 5G Battery

फ़ोन को अच्छा लुक देने के लिए इसकी बैटरी को पतला किया गया है. फ़ोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 80वॉट का फ़ास्ट चार्जर भी इसके साथ मिलता है. Vivo V50 5G Battery की बात करें तो विवो के नए फ़ोन में 6,000एमएएच बड़ी बैटरी दी जाएगी. Vivo V50 5G फ़ोन का Battery performance और सभी फ़ोन से तगड़ा मिलने वाला है.

Read More: ओह!! ये है मस्त फ़ोन जिसमे मिलेगा 50MP कैमरा, 18W+33W फ़ास्ट चार्जिंग 5,160mAh बड़ी बैटरी

Vivo V50 5G Display

Vivo V50 5G का कैमरा और बैटरी के साथ प्रीमियम डिजाइन का अल्ट्रा स्लीम स्क्रीन देखने को मिल सकता है. विवो के नए फ़ोन में 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500nits पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.

Vivo V50 5G Price

इंटरनेट पर इस फ़ोन का प्राइस लौच से पहले लीक हो चुका है. ये तीन अलग अलग वेरिएंट्स में लॉन्च होगा. Vivo V50 5G Price की बात करें तो 8GB RAM + 128GB Storage वाला फ़ोन ₹34,999, 8GB RAM + 256GB Storage वाला फ़ोन ₹36,999 और 12GB RAM + 256GB Storage का प्राइस ₹40,999 रुपये बताया गया

Read More :

Leave a Comment