Posted in

Kreditbee Personal Loan: क्रेडिटबी पर्सनल लोन क्या है जाने पात्रता और आवेदन करने की प्रक्रिया

Kreditbee Personal Loan App
Kreditbee Personal Loan App

Kreditbee Personal Loan : इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन की जरुरत है. जिसके लिए आप बैंकों के चक्कर काट रहे है. फिर भी लोन नहीं मिल पा रहा है तो आज हम आपको क्रेडिटबी पर्सनल लोन ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिसके मध्यम से घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए Kreditbee APP से जिनते पैसो की जरुरत है उतना लोन ले सकते है. तो चलिए जानते है आपातकालीन स्थिति में क्रेडिटबी पर्सनल लोन “Kreditbee Personal Loan” कैसे ले-

इस ऐप से बहुत की कम डाक्यूमेंट्स के आधार पर अर्जेंट लोन प्राप्त कर पायेगे, जिसके लिए आपको “क्रेडिटबी ऐप” को मोबाइल में इंस्टाल करना होगा. इसके बाद आप पर्सनल लोन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. सिर्फ 5 मिनट में लोन अप्रूवल मिल जाता है और लोन का पैसा आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है-

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि क्रेडिटबी पर्सनल लोन कैसे ले, “Kreditbee Personal Loan Online Apply” इमरजेंसी में क्रेडिटबी पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और पात्रता, व्याज दर की पूरी जानकारी-

Kreditbee Personal Loan क्या है?

KreditBee App एक लोन ऐप है. जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस ऐप को 2018 में Finnovation Tech Solution Private Limited ने लॉन्च किया था. अब तक लाखो यूजर इस ऐप से लोन का फायदा ले चुके है. अगर आपको पर्सनल लोन की जरुरत है, तो क्रेडिटबी ऐप एक भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके आप 5000 से 5 लाख तक लोन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स पर ले सकते है. क्रेडिटबी पर्सनल लोन “Kreditbee Personal Loan” कैसे मिलेगा इसके बारे में जानते है-

क्रेडिटबी पर्सनल लोन “Kreditbee Personal Loan” कैसे मिलेगा?

अगर आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में समझ गए तो Kreditbee Personal Loan 2025 कैसे मिलेगा इसके बारे में जानते है- जैसा की हम पहले बता चुके है ये तुरंत लोन देने वाला मोबाइल ऐप है जो आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स पर आपको घर बैठे लोन की सुविधा देता है. इस ऐप से पर्सनल लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान है. कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है, जिसको आप अपने पर्सनल कामो में ले सकते है जैसे- बच्चो की स्कूल फी, बिज़नेस में, उधार चुकाने में, शादी के खर्चे में आदि.

तो चलिए जानते है इमरजेंसी लोन के लिए “Kreditbee Personal Loan eligibility” यानी पात्रता, “Kreditbee Personal Loan interest rate” व्याज दर और “Kreditbee Personal Loan documents” जरुरी पेपर के बारे में-

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन के लिए पात्रता

  • आप भारत की निवासी होने चाहिए.
  • आपकी आयु कम से कम 21 साल और 45 साल से बीच होनी चाहिए.
  • आपका किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खाता होना चाहिए.
  • 50000 से अधिक का loan लेने के लिए आपका civil score अच्छा होना जरुरी है.
  • आपका इनकम सोर्स क्या है महीने में आप कितना कमाते है.
  • Address Proof (Aadhar/Passport/Voter ID) होना चाहिए.
  • एक स्मार्टफोन होना चाहिए kreditbee App download करने के लिए.

Kreditbee Personal Loan Interest Rate : ब्याज दर

क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दर फिक्स्ड नहीं होती है ये समय समय पर बदलती है. पर चिंता कि कोई बात नहीं है अगर आपका सिबिल 750 से अधिक है तो आपको कम व्याज पर पर्सनल लोन मिल सकता है. पर्सनल लोन की व्याज 16% से 29% तक प्रति वर्ष तक हो सकती है. इसके अलवा लोन प्रोसेसिंग फीस, लेट पेमेंट फीस, प्री पेमेंट फीस और GST भी देना पड़ सकता है.

Kreditbee Personal Loan : दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof)
  • बैंक खाता की डिटेल्स(Bank Account Details)
  • इनकम का स्रोत क्या है

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के फायदे | Kreditbee Personal Loan Benefits

  • Kreditbee से घर बैठे लोन लेने ले सकते है.
  • यह 100% ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म है.
  • लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है.
  • लोन का अप्रुबल मिलने के बाद पैसे तुरंत अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  • KreditBee की ब्याज दरें बहुत कम होने से कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है.
  • भारत के किसी भी जगह से आप loan के लिए apply कर सकते है.
  • credit score अच्छा होने पर KreditBee app से 10 लाख तक का personal loan ले सकते है.
  • civil score अच्छा ना होने पर भी KreditBee App से आसानी से लोन ले सकते है

Kreditbee Personal Loan Online Apply | क्रेडिटबी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन

जो आवेदक क्रेडिटबी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें.

  1. KreditBee ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
  2. उसके बाद बाद App को मोबाइल में Install करे.
  3. अब ऐप खोलें और अपने Facebook या Google खाते से साइन इन (Signin)करें.
  4. अब आप loan अमाउंट चुनें.
  5. लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें.
  6. ऑनलाइन KYC प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें.

KreditBee Loan App Customer Care Number

किसी भी प्रकार की लोन समस्या या किसी भी तरह की जानकारी के लिए तुरंत KreditBee Customer Care से संपर्क कर सकते है.

KreditBee Customer Care – 080-44292200

KreditBee Loan App Email Id

अगर किसी कारण से आपका customer care से कोई जबाब नहीं आ रहा है तो आप नीचे दिए गए mail id पर email से अपने सवाल का जबाब ले सकते है.

KreditBee Email Contect Id – help@kredibee.in

निष्कर्ष

आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से Kreditbee Personal Loan App 2025 लेने की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गया होगा. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.

Read Also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *