Samsung X1 Pro 5G: दोस्तों सैमसंग जल्दी लॉन्च करने जा रहा है अपना न्यू सीरीज इस फोन में आपको 7900mAH की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी. जो 120 वाट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी. फोन का लुक काफी प्रीमियम देखने को मिलेगा. साथ ही फोन में 200 MP का ब्यूटीफुल कैमरा दिया जाएगा. इसी के साथ फोन के अंदर 12gb रैम और 512gb का बड़ा स्टोरेज देखने को मिलेगा. जो काफी खतरनाक परफॉर्मेंस निकाल कर देगा. तो चलिए और अच्छी तरह से जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Samsung X1 Pro 5G Specifications and Features
Weight | 193 Gram |
Main camera | 200 MP + 48 MP + 12 MP + 5 MP |
Selfie camera | 48 MP |
Display | 6.78 इंच की Super Amoled |
Ram and storage | 12 GB + 512 GB |
Processor | Snapdragon 8 Gen 1 |
Android Version | 14 |
Battery | 7900mAH (120W) |
Samsung X1 Pro 5G Display
Samsung X1 Pro 5G फोन में हमें 6.78 इंच की Super Amoled डिस्प्ले देखने को मिल जाती है. जिसमें हमें 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है. तथा इस फोन की डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Gorilla Glass की सेफ्टी इस्तेमाल किया गया है.
Samsung X1 Pro 5G Platform
Samsung X1 Pro 5G मोबाइल में हमें एंड्रॉयड वर्जन 14 दिया गया है. तथा यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 के प्रोसेसर के साथ दिया जाता है. फोन का प्रोसेसर काफी अच्छा है फोन में आप एक साथ में मल्टीप्ल एप्स का प्रयोग कर सकते हैं. जिसके दौरान कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.

Samsung X1 Pro 5G Memory
Samsung X1 Pro 5G मोबाइल में आपको 12 GB की रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगी. इस मोबाइल में रैम को बढ़ाने के लिए 12 GB का वर्चुअल रैम और जोड़ कर सकते हैं. इसके बाद इसका टोटल रैम 24 GB हो जाएगा. और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें अलग से SD Card लगाने की सुविधा दी गई है.
Samsung X1 Pro 5G Camera
Samsung X1 Pro 5G मोबाइल में पीछे की साइड 4 कमरे का सेटअप देखने को दिया गया है. जो की 200 MP + 48 MP + 12 MP + 5 MP का होगा. और इस मोबाइल में सेल्फी कैमरे के लिए 48 MP का सेल्फी कैमरा आगे दिया गया है. इस मोबाइल के में कैमरे से 4K क्वालिटी में वीडियो को रिकॉर्ड करने की सुविधा मिल जाएगी. जो काफी बेहतरीन फोटो और वीडियो निकाल कर देगा.
Samsung X1 Pro 5G Features
Samsung X1 Pro 5G मोबाइल में हमें फोन की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाएगा. तथा इस मोबाइल के रैम को आप 24 GB तक बढ़ा सकते हैं. तथा इसके साथ मोबाइल को पानी से बचाने के लिए IP Rating की Resistant सुविधा देखने को दिया गया है. मोबाइल में डबल स्पीकर जैसी और भी सुविधा दी गई है.
Samsung X1 Pro 5G Battery
Samsung X1 Pro 5G इस मोबाइल के अंदर हमें 7900mAH की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है. जो ki 120 W की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है. आपका पूरा एक दिन आराम से निकाल देगा.
Samsung X1 Pro 5G Launch Date and Price
Samsung X1 Pro 5G इस मोबाइल का अभी तक कोई भी ऑफिशल लॉन्च डेट की जानकारी नहीं आई है. लेकिन इस मोबाइल को Dec 2024 शाल तक लांच होने की संभावना की जा रही है. और इस मोबाइल का प्राइस लगभग 100000 से लेकर 125000 के बीच देखने को मिल सकती है.
Read Also: