POCO M7 5G Price : POCO कंपनी ने भारत में अपना नया 5जी स्मार्टफोन POCO M7 5G लॉन्च किया है। इस फ़ोन में कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिल जाते है. जैसे-इंटरनेट स्पीड, अच्छी परफॉर्मेंस और शानदार डिज़ाइन. इसकी कीमत की बात करें तो कम बजट में एक बेहतर स्मार्टफोन है. यह फ़ोन पतला होने के साथ देखने में भी अच्छा लगता है.
अगर आप कम दाम में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो POCO M7 5G SmartPhone कम कीमत वाला फ़ोन है. तो चलिए POCO M7 5G Specification साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
POCO M7 5G Specification के बारे में-
POCO M7 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा डिस्प्ले के साथ 8GB तक की LPDDR4X रैम और 128GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है। Performance के मामले में इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है. जो गेमिंग और विडियो देखने में अच्छा एक्सपीरियंस देता है.
तो अब जानते है POCO M7 5G SmartPhone का कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और प्राइस की पूरी जानकारी-

POCO M7 5G Camera
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए POCO M7 5G Phone में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 50 50MP का बैक कैमरा देखने को मिलता है। POCO M7 5G Camera के इस नए स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा सेटअप किया गया है. इसके कैमरे से कम रोशनी में भी साफ और अच्छी तस्वीरें ले सकते है।
POCO M7 5G Battery
इस फ़ोन की Battery Performance की बात करें तो आपको POCO M7 5G फ़ोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है. जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फ़ोन के साथ 33W का चार्जर भी मिलता है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद पूरे दिन का Battery backup देगा. इसके लिए आपको बार-बार चार्जर लगाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
Read Also : 6,500mAh की बड़ी बैटरी, 8GB रैम और सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, लॉन्च हुआ, Vivo का नया 5G स्मार्टफोन
POCO M7 5G Display
POCO M7 5G Smartphone का कैमरा और बैटरी के साथ Performance और प्रीमियम डिजाइन का डिस्प्ले देखने को को मिल जाता है. POCO M7 5G Display की बात करें तो POCO M7 5G में 6.88 इंच का बड़ा एचडी+ डिस्प्ले मिलता है. इस फ़ोन का डिस्प्ले आपकी आखो को आराम देगा और गेमिंग और वीडियो देखने में कम थकान महसूस होगी. यह बढ़ा सा LCD डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ है।
POCO M7 5G Price
इस फ़ोन में ब्लैक, ब्लू और ग्रीन तीन कलर देखने को मिल सकते है. POCO M7 5G Price की बाते करें तो 6GB और 8GB वेरिएंट में अलग अलग कीमत होगी. यह फ़ोन आपको 18,000 रुपये से कम कीमत में मिल सकता है. अच्छा डिस्काउंट ऑफर या कम प्राइस में इस फ़ोन खरीदना चाहते है तो Flipkart या Amazon से ऑनलाइन किस्तों में खरीद सकते है.
Read More Article: