Wow, सिर्फ ₹24,500 की बेस्ट प्राइस के साथ खरीदे Honda Activa 5G

Honda Activa 5G : दोस्तों अगर आप कम कीमत के अंदर एक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो, इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा ही स्कूटर लेकर आए हैं जो आपको जरूर पसंद आएगा। तथा स्कूटर में माइलेज भी काफी बढ़िया देखने को मिलेगा। और यहां ज्यादा पुराना मॉडल नहीं है यह स्कूटर काफी तगड़ी फीचर्स के साथ आता है। जिसे हर कोई पसंद करेगा तो चलिए बात करते हैं इसकी फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honda Activa 5G की जबरदस्त इंजन

इंस्टाग्राम बात करते हैं होंडा की स्कूटर के इंजन के बारे में तो यह 109.19 सीसी की एक शानदार इंजन के साथ देखने को मिलेगा। तथा यह 7.96 PS की पावर पर 7500 का आरपीएम तथा 9 nm पर 5500 का आरपीएम आराम से जनरेट कर लेता है। इसकी इंजन हमें Fan Cooled टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलेगा जो 4 stroke और SI Engine के साथ आता है।

Honda Activa 5G की माइलेज

दोस्तों अब अगर हम बात करते हैं इसके माइलेज को लेकर तो होंडा की Honda Activa 5G में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का काफी बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा यह स्कूटर 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिलेगा। Honda Activa 5G मे आपको 2 Valve Per Cylinder देखने को मिलेगा। और यह स्कूटर किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों फीचर्स के साथ आता है।

Honda Activa 5G की फीचर्स

अब अगर हम बात करते हैं इसकी फीचर्स के बारे में तो यह स्कूटर bs4 एमिशन टाइप के साथ आता है तथा इस स्कूटर में आपको 18 लीटर का अंदर सेट स्टोरेज देखने को मिल जाएगा। यह स्कूटर के आगे वाले पहिए में डिस्क ब्रेक का फीचर्स भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस स्कूटर का टोटल वेट 109 किलोग्राम है। और इसकी टॉप स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Honda Activa 5G की प्राइस

अब अंतिम में अगर हम बात करते हैं इसकी प्राइस को लेकर तो इस स्कूटर का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 70000 के आसपास है। लेकिन अभी इस स्कूटर को QuikrBikes वेबसाइट पर सिर्फ 24500 पर लिस्ट किया गया है। तो अगर आप एक बढ़िया स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो आप Quikr Bikes वेबसाइट में जाकर इस सेकंड हैंड स्कूटर को खरीद सकते हैं। इसका कंडीशन काफी बढ़िया है यह टोटल 11500 किलोमीटर चला हुआ है और यह 2019 का मॉडल है।

Leave a Comment