Hero Vida V1 EV : तो दोस्तों अगर आपको किसी ऐसे स्कूटर की जरूरत है जिसमें आपको अच्छा खासा माइलेज देखने को मिल जाए। या फिर आप कोई नया स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं। तो आज की आज की इस आर्टिकल में हम आपके लिए हीरो की तरफ से Hero Vida V1 EV स्कूटर लेकर आए हैं। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है तथा इसे एक बार चार्ज करने में लगभग 117 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इसी के साथ Hero Vida V1 EV स्कूटर का इंजन काफी ज्यादा पावरफुल और तगड़ा है। अगर आप किसी स्कूटर में तीन लोग बैठकर भी जाते हैं तो भी है स्कूटर आराम से तीन लोगों का वजन खींच लेगा। इसी के साथ स्कूटर में कई ऐसे तगड़े और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलेगा। इस स्कूटर का टॉप स्पीड लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे का है।
Hero Vida V1 EV का टॉप फीचर्स
अगर हम बात करते हैं हीरो के Hero Vida V1 EV स्कूटर के फीचर्स की। तो Hero Vida V1 EV स्कूटर में आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलता है। जो आपका दिन प्रतिदिन की लाइफ में बहुत कम आने वाला है। इस स्कूटर में आपको एक डिजिटल एलईडी देखने को मिलेगा। जिसमें आपको टॉप स्पीड माइलेज और फ्यूल टैंक की डिटेल्स देखने को मिलेगी।

इसके अलावा स्कूटर में आपके मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स भी देखने को मिलती है। इसके साथ स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मोटर, ऑडोमीटर और अपडेट हेडलाइट तथा जिओ फेसिंग और रोडसाइड असिस्टेंट जैसी कई फीचर्स देखने को मिलता है।
इसी के साथ स्कूटर में आपको म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिलता है जिसमें आप अपने फोन को कनेक्ट करके म्यूजिक चला सकते हैं। यह फीचर्स बिल्कुल OLA स्कूटर के जैसा देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्कूटर में आपको पार्किंग सिस्टम और इमरजेंसी अलर्ट के साथ मल्टी रीडिंग मोड का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। तो इतने सारे टॉप क्वालिटी की फीचर्स को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि यह स्कूटर बिल्कुल लेटेस्ट और जबरदस्त टेक्नोलॉजी का स्कूटर है।
Hero Vida V1 EV का माइलेज
अगर हम बात करते हैं हीरो के Hero Vida V1 EV स्कूटर के माइलेज के बारे में। तो यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में लगभग 117 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे देता है। इसके अलावा अगर आप किसी स्कूटर की बैटरी को चार्ज करते हैं। तो यह लगभग चार से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। तथा आप इसकी बैटरी को रिमूव कर सकते हैं।
यानी कि इसकी बैटरी रिमूवेबल है। तथा अगर हम बात करें इसकी इंजन की तो इसमें 6 kw इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलता है। जो 4 kw का आराम से आउटपुट दे देता है। यह 0 से 42 किलोमीटर का स्पीड लगभग 4 सेकंड में ही पकड़ लेता है। और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 75 किलोमीटर का टॉप स्पीड आराम से दे देता है।
Hero Vida V1 EV का प्राइस
अब लास्ट में बात कर लेते हैं हीरो के Hero Vida V1 EV स्कूटर की प्राइस के बारे में। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का सोच रहे हैं। तो इसके लिए आपको दोनों ऑप्शन मिलता है। आप इस Cash में भी खरीद सकते हैं तथा EMI पर भी ले सकते हैं। अगर आप इस Cash में लेना चाहते हैं। तो इसके लिए लगभग आपको ₹175000 देना पड़ेगा। जबकि अगर आप इसे EMI पर देना चाहते हैं। तो आप सिर्फ ₹8000 की डाउन पेमेंट देकर 9% की EMI के साथ खरीद सकते हैं।
Read Also: