TVS Insta Credit Card Loan Apply– आज के डिजिटल युग में कई तरीके है, जो आपको फटाफट लोन दे सकते है. जिसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की भी जरुरत नहीं है. मोबाइल से सिर्फ 5 मिनट में लोन मिल सकता है. आज हम TVS Insta Credit Card के पर्सनल लोन कैसे ले के बारे में बात करने जा रहे है. इस कार्ड से आप 50000 से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है. टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड होता है। जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है.
इस आर्टिकल के जरिये जानेगे कि “TVS Insta Credit card” टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड क्या है ?, लोन के लिए TVS Insta Credit Card Apply कैसे करें, tvs insta credit card apply online app के बारे में, और “tvs insta credit card eligibility” पात्रता क्या है, “tvs insta credit card interest rate” व्याज दर, tvs insta credit card benefits के बारे में,
TVS Insta Credit Card क्या है?
यह एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड (credit card) है इस कार्ड पर आवेदक का नाम और एक यूनिक नंबर होता है। इसका उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी के लिए किया जा सकता है. आपको इसके लिए कैश रखने की आवश्यकता नहीं है। TVS Insta Credit Card के माध्यम से किए गए खर्चों को आप महीने के अंत तक चुका सकते हैं, और अगर आप पूरे राशि को एक साथ नहीं चुका सकते हैं, तो आप हर महीने EMI के रूप में भी भुगतान कर सकते हैं। इस कार्ड का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इस कार्ड से किये गए खर्च को हर महीने के अंत तक बापस करने का विकल्प मिलता है।
TVS Insta Credit Card के माध्यम से डी मार्ट, स्मार्ट बाजार, शॉपर्स स्टॉप, मैक्स फैशन में जाएं या अमेजॉन और फ्लिकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनी पर खरीदारी कर सकते है. और इस कार्ड पर पर्सनल लोन जीरो कॉस्ट ईएमआई और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर दिया जाता है.
TVS Insta Credit Card Benefits | टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड के फायदे
इस कार्ड का सबसे बढ़ा फायदा ये है आप इस कार्ड से शौपिंग के साथ लोन भी के सकते है. TVS Credit Card से 50 000 का लोन या 5 लाख का पर्सनल लोन कभी भी ले सकते है. तो चलिए जानते है इस कार्ड के फायदे क्या है
- आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं है.
- डिजिटल तरीके से टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड के लिए अप्लाई करना आसान है.
- भारत का कोई भी नागरिक इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.
- इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का लोन तुरंत मिल जाता है.
- इस कार्ड को मागने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ती है.
- इस कार्ड से मेडिकल की सुविधा ले सकते है.
- तुरंत ऑनलाइन ऑफलाइन पेमेंट कर सकते है.
- इस कार्ड को लाइन के लिए सिविल स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती है.
TVS Insta Credit Card Loan Eligibility | टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड लोन के लिए योग्यता
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आधार कार्ड और पैन कार्ड और मोबाइल नंबर जरुरी है.
- kyc पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- कम से कम 6 महीने पुराना बैंक अकाउंट.
- आप डिफाल्टर नहीं होने चाहिए.
- कम व्याज पर पर्सनल लोन लेने के लिए credit score 750 तक होना चाहिए.
Required Documents For TVS Insta Credit Card Apply : TVS कार्ड अप्लाई करने के जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- TVS Credit loan App
- बैंक अकाउंट
TVS Insta Credit Card Interest Rate : टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड लोन की व्याज दर
TVS Credit Insta Card से पर्सनल लोन पर लगने वाली व्याज 2% से लेकर 24% तक हो सकती है. अगर आपका सिबिल अच्छा है. तो आपको low interest rate personal loan मिल सकता है. कम व्याज दर पर पर्सनल लोन के लिये सिबिल 750 से अधिक का होना जरुरी है. 750 से अधिक के सिबिल पर 5 लाख तक का लोन लेना संभव है.
कैसे ले TVS Insta Credit Card Personal Loan
पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड (TVS Credit Insta Card) के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जिसके लिए आपको 499 रुपये की फीस चुकानी होती है. यह एक तरह का फीस सिर्फ एनरोलमेंट चार्ज होता है जो एक ही बार दिया जाता है. जा आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो 30 दिन के अन्दर आपके पते पर भेज दिया जाता है.
इस कार्ड से आप तुरंत लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है. सबसे पहले आपको इस कार्ड को चालू करना होता है जो वर्चुअल तरीके से एक्टिवेट किया जाता है. इस कार्ड पर 2 परसेंट हर महीने ईएमआई ब्याज दर के रूप लिया जाता है.
इया कार्ड को एक्टिवेट करने के बाद तुरंत लोन के लिए आवेदन कर सकते है. TVS Credit Insta Card से 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है.
How To Apply TVS Insta Credit Card Personal Loan | टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको TVS Insta Credit mobile app को इनस्टॉल करना होगा.
- अब इस app के माध्यम से TVS Insta Credit Card के लिए अप्लाई करना है.
- TVS Insta Credit Card मिल जाने के बाद कस्टमर केयर से इसको एक्टिवेट कराना है.
- एक्टिवेट हो जाने के बाद इस कार्ड से पर्सनल लोन “Persona Loan” के लिए अप्लाई कर सकते है.
- पर्सनल लोन की राशी आवेदक के सिबिल पर निर्भर करती है.
- 800 का सिबिल स्कोर 2 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल जायेगा.
- डिजिटल तरीके से मोबाइल के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर दिया जाता है
TVS Insta Credit Card Helpline Number
TVS Credit personal loan लेने के लिए नीचे दिए गए customer care Number पर सम्पर्क कर सकते है या फिर अधिक जानकारी के लिए ईमेल से जुड़ सकते है-
Toll Free Number: 1800 102 2468
Email ID: helpdesk@tvscredit.com
निष्कर्ष
आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से TVS Insta Credit Card से लोन लेने की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गया होगा. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.
Read Also :
- Dhani Loan App : धनी लोन क्या है, जानें Personal Loan के लिए पात्रता, व्याज दर और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
- BOB E-Mudra Loan: बैंक ऑफ़ बड़ोदा मुद्रा लोन कैसे ले, जानें पात्रता, डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया [2025]
- PNB Personal Loan: पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले, Panjab National Bank ब्याज दर और लोन लेने की पूरी प्रक्रिया
- ShriRam Finance Instant Loan: 2 लाख का इंस्टेंट लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन