True Balance Loan App: ट्रू बैलेंस ऐप से लोन बस घर बैठे करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें व्याज दर, योग्यता और प्रोसेसिंग शुल्क

True Balance Loan App in hindi– घर बैठे लोन लेना हुआ आसान बस मोबाइल के माध्यम से करना होगा ऑनलाइन अप्लाई, और तुरंत लोन आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा. अगर आपको भी पैसो की जरुरत है तो इस ऐप के माध्यम से 50 000 का लोन आसानी से ले सकते है. ये ऐप सिर्फ 5 मिनट में डिजिटल तरीके से लोन का अप्रूवल देता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से True Balance App के बारे में जानकारी दी गयी है. True Balance App Review 2024 करके ये आपको बताया गया है कि मोबाइल से लोन लेना आसान होता है या नहीं. छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए तुरन्त पैसा उधार ले सकते है.

50000 का तुरंत लोन True Balance App से 36 महीनो के लिए मिल जाता है. लोन चुकाने के लिए आसान किस्तों में चूका सकते है तो चलिए जानते है True Balance App Interest Rate क्या है. और डाक्यूमेंट्स और प्रोसेसिंग फीस के बारे में-

True Balance Loan App Details In Hindi

ट्रू बैलेंस ऐप “True Balance App” मोबाइल एप्लीकेशन है जो लोगो को लोन की सुविधा देता है. लोगो की तुरंत पैसो को जरुरत को पूरा करने के लिए इस ऐप से लोन लिया जा सकता है. यह ऐप NBFC संस्था के सत्यापित है जो एक सरकारी संस्था होती है.

यह ऐप BalanceHero के कंपनी का मोबाइल ऐप है जिसके संस्थापक “चार्ली ली” है. यह रियल लोन मनी ऐप है जिसके माध्यम से 1000 रुपये से 10 लाख तक का लोन तुरंत ले सकते है. मोबाइल से घर बैठे लोन चाहिए तो आपको True Balance App को इनस्टॉल करने के बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते है. ये आपके अर्जेंट पैसो की जरुरत को पूरा कर देता है.

इस ऐप को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. भारत में कई लोग इस लोन देने वाली मोबाइल ऐप से लोन ले चुके है. अगर आपको पैसो की आवश्यकता है तो इस App के माध्यम से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

True Balance Loan App- ट्रू बैलेंस लोन ऐप से पर्सनल लोन के फायदें

  1. मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  2. बैंक में जाने की भी जरुरत नहीं होती है.
  3. लोन का अप्रूवल तुरंत मिल जाता है.
  4. लोन की राशी को तुरंत खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  5. True Balance Loan App पर्सनल लोन रीपेमेंट के लिए 60 से 90 दिन का ऑफर देता है.
  6. लोन को आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है.
  7. लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है.
  8. लोन लेने वाले आवेदक का verification फ़ोन पर ही हो जाता है.
  9. 50 हजार का पर्सनल लोन तुरंत निकाल सकते है.

योग्यता: True Balance Loan App Eligibility Criteria

True Balance App से पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड को पूरा करना होता है. जो निम्लिखित इस प्रकार है.

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
  • आवेदक को खुद का बिज़नेस या नोकरी पर होना चाहिए.
  • (Monthly Income )महीने की आय 20 000 से 50000 के बीच होना जरुरी है.
  • मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • 3 महीने पुराना bank account चाहिए.
  • 3 महीने पहले का बैंक स्टेटमेंट होना जरुरी है.
  • सिबिल 750 तक होना चाहिए.

डॉक्यूमेंट: True Balance Loan App Documents

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • 3 महीने पहले का bank statement

प्रोसेसिंग शुल्क: True Balance Loan App Processing Fee

बहुत ही कम प्रोसेसिंग शुल्क में True Balance App से पर्सनल लोन ले सकते है. ट्रू बैलेंस लोन ऐप प्रोसेसिंग फीस 2 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हो सकती है. लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस आपके लोन की राशी पर निर्भर करती है.

Read Also:

आधार कार्ड पर 50000 लोन देने वाली मोबाइल ऐप | Aadhar Card Loan Mobile App
Ind Money App: 1 लाख का तुरंत लोन चाहिए, कम दस्तावेज़ों और कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन
Navi App Personal Loan : 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन नवी ऐप से, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

व्याज दर: True Balance Loan App Interest Rate

ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लिया गया पर्सनल लोन पर व्याज दर 5% से लेकर 24% सालाना हो सकती है. पर्सनल लोन की व्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है. 750 से अधिक के सिबिल स्कोर पर न्यूनतम व्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते है. ख़राब सिबिल होने पर आपको ज्यादा व्याज चुकाना पड़ सकता है.

पर्सनल लोन चुकाने का तरीका

आवश्यकता पड़ने पर पैसो की जरुरत पड़ ही जाती है. जिसके लिए आप बैंक से लोन लेते है. 50000 तक का पर्सनल लोन आसान किस्तों में 6 महीनो के अन्दर दे सकते है. अगर आपको नहीं पता की 50000 या 1 लाख पर हर महीने कितना व्याज देना है तो आप loan calculator का उपयोग कर सकते है loan calculator के माध्यम से पर्सनल लोन की राशी के ऊपर कितना व्याज देना है इसकी जानकारी मिल जाती है.

True Balance App पर्सनल लोन चुकाने के लिए न्यूनतम 62 दिनों और अधिकतम 36 महीने का समय देता है. जिससे आप आसानी से लोन की क़िस्त दे सकते है.

True Balance Loan App Online Apply 2024: ट्रू बैलेंस ऐप से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

अर्जेंट और तुरंत लोन लेने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करना है. यहाँ दिए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद पर्सनल लोन की प्रक्रिया को पूरा कर पायेगे.

  1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर True Balance App डाउनलोड करें.
  2. अपने मोबाइल नंबर से True balance app को लॉग इन करे.
  3. अब आपको सेक्योरिटी पिन बनाना है.
  4. मोबाइल नंबर को OTP से verify करें.
  5. mobile number verify होने के बाद लोन सेक्शन पर टेप करे.
  6. आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स डाले.
  7. अब आपको लोन राशी का चयन करें.
  8. बैंकअकाउंट की डिटेल्स शेयर करने के बाद submit कर दे.

True Balance Loan App पर सभी डाक्यूमेंट्स और पर्सनल डिटेल्स को सही से देने के बाद यह मोबाइल एप्लीकेशन (True Balance App) की तरफ से loan verify का अप्रूवल मिल जायेगा. एक बार अप्रूवल मिल जाने के बाद लोन की राशी को आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Leave a Comment