Tecno Spark 20C: यदि आप खोज रहे हैं अपने लिए एक ऐसा स्मार्टफोन जिसमें देखने को मिले 16GB की रैम और 128GB का स्टोरेज वह भी बिल्कुल कम प्राइस में. तो Tecno लेकर आ गया है आप सभी के लिए एक ऐसा ही स्मार्टफोन. इस फोन में देखने को मिलेगा आपको 5000mAH की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग तथा 50 MP का प्राइमरी कैमरा है. जो काफी बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर क्लिक करके निकलेगा. इसी तरह के और भी फीचर्स फोन में दिए गए हैं. तो चलिए जानते हैं एक-एक करके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Tecno Spark 20C Specifications and Features
Weight | 189 Grams |
Main camera | 50 MP + 0.08 MP |
Selfie camera | 8 MP |
Display | 6.6 इंच की IPS LCD |
Ram and storage | 8 GB + 128 GB |
Processor | Helio G36 |
Android Version | 13 |
Battery | 5000mAH (18W) |
Tecno Spark 20C Display
Tecno Spark 20C फोन में हमें 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है. जिसमें हमें 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है. तथा इस फोन की डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Gorilla Glass की सेफ्टी इस्तेमाल किया गया है..
Tecno Spark 20C Platform
Tecno Spark 20C मोबाइल में हमें एंड्रॉयड वर्जन 13 दिया गया है. तथा यह स्मार्टफोन Helio G36 के प्रोसेसर के साथ दिया जाता है. फोन का प्रोसेसर काफी अच्छा है फोन में आप एक साथ में मल्टीप्ल एप्स का प्रयोग कर सकते हैं. जिसके दौरान कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.

Tecno Spark 20C स्टोरेज
Tecno Spark 20C मोबाइल में आपको 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगी. इस मोबाइल में रैम को बढ़ाने के लिए 8GB का वर्चुअल रैम और जोड़ कर सकते हैं. इसके बाद इसका टोटल रैम 16GB हो जाएगा. और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें अलग से SD Card लगाने की सुविधा दी गई है.
Tecno Spark 20C कैमरा
Tecno Spark 20C मोबाइल में पीछे की साइड 2 कमरे का सेटअप देखने को दिया गया है. जो की 50 MP + 0.08 MP का होगा. और इस मोबाइल में सेल्फी कैमरे के लिए 8 MP का सेल्फी कैमरा आगे दिया गया है. इस मोबाइल के में कैमरे से 1080 क्वालिटी में वीडियो को रिकॉर्ड करने की सुविधा मिल जाएगी. जो काफी बेहतरीन फोटो और वीडियो निकाल कर देगा.
Tecno Spark 20C Feature
Tecno Spark 20C मोबाइल में हमें फोन की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाएगा. तथा इस मोबाइल के रैम को आप 16GB तक बढ़ा सकते हैं. मोबाइल में डबल स्पीकर और अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाने जैसी और भी सुविधा दी गई है.
Tecno Spark 20C बैटरी
Tecno Spark 20C इस मोबाइल के अंदर हमें 5000mAH की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है. जो ki 18W की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है. आपका पूरा एक दिन आराम से निकाल देगा.
Tecno Spark 20C Launch Date and Price
Tecno Spark 20C मोबाइल को अप्रैल 27 Nov में लॉन्च कर दिया गया था. तथा इस मोबाइल का नार्मल प्राइस हमें ऑनलाइन Flipkart और Amazon जैसी साइट में ₹8999 के आसपास देखने को मिल जाता है. लेकिन यदि आप इसे किसी बैंक पर के साथ खरीदने हो तो आपको कुछ परसेंट का डिस्काउंट भी दे दिया जाएगा.
यदि आप चाहे तो इस फोन को आप ₹3120 के मंथली EMI मे BHI खरीद सकते हो जो कि आपका 3 महीने तक EMI चलेगा.
Read Also: