Poco F6 5G Deadpool : दोस्तों अगर आप Marvel की Fan हो तो, आपको यह स्मार्टफोन जरूर पसंद आएगा। क्योंकि यह स्मार्टफोन का नाम Poco F6 5G Deadpool है। जो मार्बल का एक खतरनाक सुपर हीरो है इस फोन में आपको एक जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए शानदार प्रोसेसर और DSLR जैसा तगड़ा कैमरा देखने को मिलेगा जो आपको बेहद पसंद आएगा।
Poco F6 5G Deadpool का प्रोसेसर
अगर हम बात करते हैं Poco इस Poco F6 5G Deadpool के प्रोसेसर की तो फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s gen 3 का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। जिसमें आप खतरनाक लेवल का गेमिंग और मल्टीपल एप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आता है।

Poco F6 5G Deadpool का सुपर कैमरा क्वालिटी
अगर हम बात करते हैं पोको के Poco F6 5G Deadpool स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की तो, यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल की OIS कैमरा प्लस 8 मेगापिक्सल की पोर्ट्रेट कैमरा के साथ आता है। इस फोन में हमें सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का एक ब्यूटीफुल सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा। फोन का कैमरा क्वालिटी काफी लाजवाब है जिसमें आप 4K में 60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग आराम से कर पाएंगे।
Poco F6 5G Deadpool का Battery
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAH के दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। जो 90 वाट की तोड़ को फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। तथा यह स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स के साथ आता है। और फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Poco F6 5G Deadpool का कीमत
अब अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा। और इसका प्राइस 33999 रुपए है। तथा यह स्मार्टफोन को आप 5667 रुपए की 6 महीने की ईएमआई किस्त में भी खरीद सकते हैं।