Ola Roadster Electric Bike : मिस्टर 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ओला की तरफ से मिला एक बड़ा तोहफा। जी हां, दोस्तों अगर आप एक तगड़ा बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे थे। तो आपके लिए है एक जबरदस्त खुशखबरी। ओला की तरफ से लॉन्च हो गया है इलेक्ट्रिक बाइक जिसमें आपको लगभग 579 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज देखने को मिलेगा तो चलिए जानते हैं इसकी फीचर्स और कीमत के बारे में।
Ola Roadster Electric Bike की फीचर्स
दोस्तों ओला की तरफ से लांच हुए इस बाइक में आपको काफी शानदार और तगड़ी फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे कि इस बाइक में आपको एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली हाइब्रिड ब्राइटनेस वाली हेडलाइट देखने को मिलेगी। तथा गाड़ी में आपको डिस्क ब्रेक जैसी फीचर्स देखने को मिलेगी। तथा यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली एब्स सिस्टम के साथ आता है। तथा इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगी।
Read More:
- लोगों के बीच जलवा दिखाने आया New KTM Duke 200, कॉलेज के लड़कों की बनी पहली पसंद, देखे कीमत और तगड़ा फीचर्स!
- Bank Of Baroda E-Mudra Loan: 20 लाख मुद्रा लोन लेकर शुरु करें नया बिज़नेस, लोन लेने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन
Ola Roadster Electric Bike की रेंज
दोस्तों अगर आप एक तगड़े रेंज वाले इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। दोस्तों ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक को तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ लांच किया है। जिसमें तीनों वेरिएंट का रेंज अलग-अलग है। इसके पहले वेरिएंट का रेंज लगभग 200 किलोमीटर है तथा दूसरे वेरिएंट का रेंज 250 किलोमीटर है। तथा तीसरे वेरिएंट का रेंज 579 किलोमीटर है।
Ola Roadster Electric Bike की कीमत
अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे यह बाइक अलग-अलग वेरिएंट के साथ आता है जिसका प्राइज अलग-अलग है। अगर आप Ola Roadster को लेते हैं जिसमें आपको 2.5 kwh का बैटरी मिलेगा तथा 117 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। तो इसका कीमत 74168 है। तथा 3.5 किलोवाट वाले वेरिएंट का कीमत 82911 रुपए हैं। तथा 4.5 kwh वाले कीमत 96041 है।
इसके अलावा अगर आप इसकी टॉप पैटर्न को लेते हैं जिसका नाम Ola Roadster standard है इसमें भी आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेगा अगर आप इसकी टॉप वैरियंट 6 किलोवाट वाले वेरिएंट को लेते हैं जिसमें आपको 248 किलोमीटर का रेंज और 126 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलेगी इसकी कीमत 1 लाख 31 हजार रुपए हैं।
तथा अब अंतिम में अगर इसके सबसे प्रो वेरिएंट को लेते हैं जिसका नाम Ola Roadster Pro है यह भी दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ आता है। पहले वेरिएंट 8 kwh के साथ आता है तथा दूसरा वेरिएंट 16 किलो के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट में 579 Kwh का रेंज और 194 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड है। इसका कीमत 183572 तथा दूसरे 16 kwh वाले वेरिएंट का कीमत 227337 है।