Navi App Personal Loan : 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन नवी ऐप से, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Navi App Personal Loan 2024 : उन लोगो के लिए मोबाइल ऐप बड़े कमाल का है जिन लोगो को समय समय पर पैसो की जरूरत पड़ती है. और पैसे न होने पर तत्काल लोन लेना चाहते है. वो लोग नवी ऐप से अर्जेंट लोन ले सकते है. मिनिमम डॉक्यूमेंट के साथ Navi App ऐप से लोन लिया जा सकता है आपको बता दे आवेदक की योग्यता और क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार ही लोन का अप्रूवल दिया जाता है.

नवी ऐप से 5000 से लेकर अधिकतम 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन घर बैठे लिया जा सकता है। नवी ऐप के हजारो लाखो यूजर है जो इस ऐप के माध्यम से लोन ले चुके है. इस ऐप से फलों लेना बहुत ही सरल और आसान है आधार कार्ड और पैन कार्ड से तुरंत 10000 से 1 लाख का लोन सिर्फ 5 मिनट में अप्रूवल मिल सकता है.

तुरंत लोन देने वाली मोबाइल ऐप, आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन देने वाली ऐप, Navi App की शुरुआती ब्याज दर क्या है और नवी ऐप पर्सनल लोन क्या है? इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ,रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट कौन से हैं? Navi App Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें की विस्तृत जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।

Navi App Personal Loan क्या है?

Navi App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो तुरंत लोन मुहैया कराता है। इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन कही से भी ले सकते है. जिन लोगो को आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन चाहिए वो नवी ऐप से ऑनलाइन आवेदन करके पर्सनल लोन ले सकते है. 5000 से 15 लाख का लोन आधार और पैन कार्ड से मिल जायेगा. इस ऐप ने अपनी लोन प्रोसेस को आसान बनाया है जिससे आपको लोन तुरंत मिल जाता है.

नवी ऐप सस्ती व्याज दर पर पर्सनल लोन देता है. कम सिबिल होने के बाबजूद भी इस ऐप से लोन ले सकते है. Best Mobile App For Personal Loan पर्सनल लोन के अलावा कंज्यूमर लोन या व्हीकल लोन सिर्फ 10 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।

Loan AppNavi App
Interest rate (व्याज दर)9.9%-22.50%
लोन की रिपेमेंटअधिकतम 6 साल तक
तुरंत पर्सनल लोन (मिनिमम डॉक्यूमेंट)आधार कार्ड और पैन कार्ड
Loan amount (लोन राशी)5,000 से 25 लाख तक
पर्सनल लोन अप्लाई करे का तरीका ऑनलाइन

Navi App Personal Loan Cibil Score- नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर

बेस्ट लोन ऐप की बात करे तो Navi App सबसे अच्छी और अर्जेंट लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है. सिर्फ पैन कार्ड की डिटेल देने पर कोई भी व्यक्ति जरुरत के समय लोन ले सकता है. 10000 रूपये से 50000 रूपये तक का पर्सनल लोन नवी ऐप से ले सकते है. जिसके लिए आपका सिबिल 750 से 800 के बीच होना चाहिए. व्यक्ति को अर्जेंट पर्सनल लोन उसके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है.

Read Also:

Best Pan Card Loan App In India: फटाफट लोन चाहिए, तो इन Loan App से ले 75000 तक का लोन
TVS Insta Credit Card: कम व्याज दर पर 5 लाख तक पर्सनल लोन, जाने व्याज दर और आवेदन प्रक्रिया
Kreditbee Personal Loan: सस्ती व्याज दर पर 50000 का लोन चाहिए तुरंत, तो क्रेडिट बी से पर्सनल लोन के लिए ऐसे करें आवेदन

Navi App Personal Loan Benefit- नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • Navi App आरबीआई और एनबीसीसी द्वारा अप्रूव्ड है।
  • नवी ऐप best loan app 2024 list में शामिल है.
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.
  • 10000 का आधार लोन तुरंत ले सकते है.
  • 5 से 10 मिनट के अन्दर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
  • Navi App low cibil score पर लोन देता है.
  • ब्याज दरें मात्र 5.9% से शुरू होती है।
  • Navi App पर्सनल लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करता है.

Navi App Personal Loan Interest Rate- नवी ऐप पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर

पर्सनल लोन पर लगने वाला व्याज दर आवेदक की एलिजिबिलिटी पर भी निर्भर करती है। बैंक हो या मोबाइल ऐप आवेदक के कई कारकों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दर निर्धारित किया जाता है जैसे- जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, लोन भुगतान रिकॉर्ड, मासिक आय आदि. Navi App Personal Loan की शुरुआती ब्याज दर मात्र 9.9% से अधिकतम 45% तक हो सकती है।

नवी ऐप से कम व्याज दर पर लोन लेना चाहते है तो आपका सिबिल 800 होना चाहिए. अगर आप लोन लेने के लिए अपना सिबिल स्कोर पता करना चाहते है तो बैंक या online cibil score check website से जान सकते है. आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स को शेयर करके तुरतं सिबिल स्कोर चेक कर सकते है.

Navi App Loan Eligibility Criteria

नवी ऐप पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के दायरे में आते हैं –

  • सुनिश्चित करें कि आप अनिवार्य रूप से भारतीय नागरिक हैं।
  • प्रमाण दें कि आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है।
  • आपके पास अनिवार्य रूप से इनकम का कोई सोर्स है, यानि आप नौकरी पेशा या गैर नौकरी पेशा आवेदक हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपके पास सारे केवाईसी दस्तावेज उपलब्ध हैं।
  • जांच लें कि आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक है।
  • आपकी वार्षिक इनकम अनिवार्य रूप से ₹3,00,000 से अधिक है।

Required Document For Navi App Personal Loan

  • आधार कार्ड (AAdhar card)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • ईमेल आईडी (Email)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • एक सेल्फी।

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले 2024- (How To Apply Navi App Personal Loan)

Navi App रियल लोन ऐप है. इस ऐप ने लाखो लोगो का भरोशा जीता है. जिसकी वजह से लोग अपने पैसो की जरुरत को तुरंत पूरा करते है. अगर आप भी तत्काल लोन लेना चाहते है तो Navi App Personal Loan Online Apply कर सकते है। इसके लिए आपको नीचेदिए गए चरणों का पालन करना होगा.

  1. नवी ऐप पर्सनल लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से नवी ऐप को डाउनलोड कर लें।
  2. मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बना ले.
  3. आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करें.
  4. अकाउंट बनने के बाद “loan Section” में जाए.
  5. Personal Loan” के विकल्प पर क्लिक करें।
  6. अब “Apply” के बटन पर टैब कर दें.
  7. एप्लीकेशन फार्म में मांगे गए जरूरी बेसिक डीटेल्स दर्ज करिए।
  8. केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें।- आधार कार्ड और पैन कार्ड
  9. Loan Amount” सिलेक्ट करके फॉर्म को सबमिट कर लें।
  10. दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Leave a Comment