शानदार परफॉर्मेंस और 78Km की बेहतरीन माइलेज के साथ KTM ने दिया सबको टक्कर! देखिए न्यू अपडेट!

KTM X290 : अगर आप स्पोर्ट बाइक की शौकीन है। और आप कोई तगड़ा और जबरदस्त इंजन वाला स्पोर्ट बाइक खरीदने का सोच रहे हैं। तो आज की इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं KTM के तरफ से KTM X290 बाइक। यह KTM का अपडेट वर्जन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला बाइक है।

जिसमें आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। KTM X290 बाइक आज के जनरेशन के लोगों के लिए काफी तगड़ा बाइक है। क्योंकि इसमें आपको परफॉर्मेंस के साथ-साथ लुक भी काफी तगड़ा देखने को मिलता है। जो आपकी स्टाइलिंग में चार चांद लगा देगा। तो चलिए लिए जानते हैं इस बाइक के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में।

KTM X290 का डिजाइन

अगर हम बात करते हैं KTM के KTM X290 बाइक के डिजाइन के बारे में। तो बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा दमदार और बेहतरीन क्वालिटी का है। यह बाइक देखने में बिल्कुल R15 को टक्कर दे सकता है। क्योंकि इस बाइक का डिजाइन R15 से लिया गया है। बाइक में आपको आगे की तरफ एक पावरफुल हेडलाइट देखने को मिलता है। तथा फ्यूल टैंक के दोनों साइड जबरदस्त डिजाइन का बॉडी फ्रेम देखने को मिलता है जो इस बाइक को काफी स्टाइलिश लुक देता है। इसी के साथ बाइक में आपको सिर्फ दो लोगों का ही सीट देखने को मिलता है ताकि ज्यादा लोग बैठकर बाइक का लुक खराब ना कर दे।

ktm x290 bike
ktm x290 bike

KTM X290 का इंजन पॉवर

अगर हम बात करते हैं KTM के KTM X290 बाइक के दमदार इंजन के बारे में। तो इसमें आपको काफी जबरदस्त इंजन देखने को मिलता है। KTM X290 बाइक में आपको 290cc का एक तगड़ा और शानदार इंजन देखने को मिलता है। जो 38 bhp पर 15 nm का पावर आराम से जनरेट कर लेता है। इसके अलावा अगर हम इसके rpm की बात करें तो यह लगभग 12000 का आरपीएम में 18 nm का पावर जेनरेट करता है।

KTM X290 का माइलेज

अगर हम बात करते हैं KTM X290 बाइक के माइलेज के बारे में। तो सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे। अगर आप ऐसे बाइक को खरीदने का सोच रहे जिसमें खतरनाक फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ स्टाइलिश लुक भी देखने को मिले, यानी कि आपको एक सपोर्ट बाइक चाहिए और हो वह भी बिल्कुल शानदार माइलेज वाला। तो यह बाइक तो आपके लिए ही बना है। क्योंकि इस बाइक में लगभग आपको 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। साथ ही अगर इस बाइक में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है। जो आपको लंबी राइटिंग में मदद करेगा।

KTM X290 का फीचर्स

अब अगर बात करते हैं KTM के KTM X290 जबरदस्त बाइक की फीचर्स के बारे में। तो इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक काफी खतरनाक फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में आपको 7 इंच का एक एलइडी डिस्पले दिया गया है जिसमें बाइक की स्पीड, माइलेज, डेट, अलार्म जैसी कई ऑप्शंस नजर आती है। इसके अलावा बाइक में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी तगड़ी फीचर्स भी दिए गए हैं। तथा बाइक के आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक का सुविधा दिया गया है। जो आपकी एमरजैंसी सिचुएशन में काम आता है। बाइक के सीट्स की बात करें तो यह काफी ज्यादा कंफर्टेबल है।

KTM X290 का प्राइस

दोस्तों अगर आपने यहां तक आर्टिकल पढ़ लिया है तो आपने KTM X290 बाइक के बारे में सब कुछ पढ़ लिया होगा। तथा आपको इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चल गया होगा। तो चलिए अब बात करते हैं KTM X290 बाइक की प्राइस के बारे में। अभी तक KTM की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है। इसके प्राइस को लेकर लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि यह बाइक लगभग 2 लाख 20000 से स्टार्टिंग होगा। तथा यह बाइक आपको पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में भी देखने को मिलेगा।

Read Also:

Leave a Comment