50000 ka Kharab cibil per loan: तुरंत लोन लेना चाहते है. लेकिन खराब सिबिल की वजह से लोन नहीं मिल पा रहा है. तो अब चिंता की बात नहीं है. 50000 लोन बिना सिबिल स्कोर के ले सकते है. जिसके लिए आपको अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सिर्फ 5 मिनट में लोन का अप्रूवल मिलते ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
बहुत सारे लोगो को सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से आसानी से लोन नहीं मिलता है। क्रेडिट स्कोर खराब हो जाने पर तत्काल लोन मिलना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए 50000 Loan Without Cibil Score लेकर आए हैं।
ज्यादातर बैंक खराब क्रेडिट स्कोर या कम सिबिल होने की वजह से बैंक लोन देने से मना कर देते हैं। अगर कोई भी बैंक आपको लोन नहीं दे रही है तो कुछ मोबाइल एप्लीकेशन और एनबीएफसी आपको कम सिबिल स्कोर होने पर भी इंस्टेंट पर्सनल लोन देती हैं।
Kharab cibil per loan कैसे मिलेगा?
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने के लिए आमतौर पर सिबील स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। अधिक सिबिल होने पर कम व्याज दर पर तुरंत लोन मिल जाता है. जब भी किसी भी बैंक से लोन के लिए आवेदन करते है तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर “credit score” चेक किया जाता है. उसके आधार पर ही लोन का अप्रूवल मिलता है. क्या आपका सिबिल कम या ख़राब है. जिसके कारण तुरंत लोन नहीं ले पा रहे है.
हमने बिना सिबील स्कोर के भी Kharab cibil per loan आवेदन करने की विकल्प की सुविधा प्रदान की है। कम सिबिल स्कोर पर 50000 का तुरंत लोन लेने के लिए नीचे दी गई ऐप्स “Low Cibil Score Loan App” की सहायता से आप आवेदन कर सकते हैं।
- क्रेडिटबी “KreditBee”
- हीरो फिनकॉर्प “Hero FinCorp”
- मनी व्यू “Money View”
- होम क्रेडिट “Home Credit”
- एमपॉकेट “mPokket”
- कैश “CASHe”
- जाइप “Zype”
- पे सेंस “PaySense”
- मनीटैप “MoneyTap “
- फ्लेक्ससैलरी इंस्टेंट लोन ऐप “FlexSalary Instant Loan App”
- गूगल पे “Google pay”
सिबिल स्कोर क्यों जरुरी है?
जीरो सिबील स्कोर या फिर बिना सिबील स्कोर के भी 50,000 रुपये का लोन मोबाइल ऐप्स के माध्यम से घर बैठे ले सकते है. तुरंत लोन के लिए सिविल स्कोर 750 से अधिक होना जरुरी होता है. तभी अर्जेंट लोन मिलना संभब हो सकता है. 750 का क्रेडिट स्कोर होने पर कम व्याज दर पर और अधिक समय के लिए लोन मिल सकता है.
किसी भी व्यक्ति के सिबिल स्कोर की गढ़ना भुगतान के लेनदेन पर निर्भर करती है. कि कोई व्यक्ति अपने लोन का भुगतान सही समय पर करता है या नहीं। जिसके आधार पर सिबील स्कोर 300 से 900 के मध्य की संख्या व्यक्ति को दी जाती है. इसलिए लोन के लिए सिबील स्कोर का अच्छा होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है
पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना जरुरी है
- लोन के लिए 18 से 55 वर्ष के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
- व्यक्ति की सैलरी होनी जरूरी है।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
- बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
- सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए.
जरुरी दस्तावेज़
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- 2-3फोटो सेल्फी फोटो
- एग्रीमेंट ऑनलाइन सिगनेचर
Kharab cibil per loan लेने के लिए आवेदन कैसे करें
बिना क्रेडिट स्कोर के लोन लेने के लिए लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके आसानी से ले सकते है. जिसके लिए आपको किसी भी बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. सिबिल अच्छा नहीं है फिर भी आपको लोन मिल सकता है. पर लोन चुकाने के लिए आपको अधिक व्याज भी देना होगा. ख़राब सिबिल पर लोन का व्याज 18% से 32% तक हो सकता है. 50000 Loan Without Cibil Score लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको खराब सिबिल पर लोन देने वाली ऐप्स को इनस्टॉल करना होगा.
- अब लोन देने वाली ऐप्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जोड़ना होगा.
- अब आपको लोन राशी को सेलेक्ट करके उसके लिए आवेदन कर देना है।
- लोन एप्लीकेशन की कंपनी आवेदन को चेक करने के बाद आपके लोन अप्रूव कर दिया जाता है।
- अप्रूवल मिलने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
प्रत्येक लोन एप्लीकेशन “Loan Application” की आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। अगर आप और किसी लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन से लोन का आवेदन कर रहे है तो दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। Kharab cibil per loan 50 000 के बारे में सभी जानकारी मिल गयी होगी. आपको किस प्रकार का लोन चाहिए कमेंट करके बताये.