Ind Money App: 1 लाख का तुरंत लोन चाहिए, कम दस्तावेज़ों और कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन

Ind Money App Personal Loan Kaise Le: आजकल, जब भी हमें तत्काल पैसो की जरूरत होती है, इसके लिए पर्सनल लोन एक सुविधाजनक विकल्प साबित होता है। इंड मनी (Ind Money) ऐप ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। इस ऐप के जरिए आप कुछ ही मिनटों में 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपको पैसों की आवश्यकता है और आप तुरंत लोन चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। INDMoney ऐप के माध्यम से आप घर बैठे 1 लाख तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो आसान ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान करता है।

मार्केट में कई लोन ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनसे आप 1000 से 100000 रुपये तक का लोन मोबाइल के जरिए ले सकते हैं। लेकिन ऐसे कौन से ऐप्स हैं जो वास्तव में तुरंत लोन देते हैं? दरअसल, आप किसी भी लोन ऐप से लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। INDMoney App एक ऐसा ऐप है जो कम दस्तावेज़ों और कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है।

IND Money App: इंड मनी ऐप क्या है?

IND Money App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिये से आप घर बैठे डिजिटल तरीके से लोन ले सकते है. ये एप तुरंत पर्सनल लोन देने का काम करता है. इस एप से पर्सनल लोन लेने के लिए IND Money App को मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा. बहुत से लोग है जो एप का उपयोग लोन लेने के लिए करते है. इस मोबाइल एप्लीकेशन को लाखो लोग डाउनलोड कर चुके है और हजारो लोग इस एप से लोन लिया है.

अगर आप भी तुरन्त लोन चाहते है तो KYC प्रक्रियां को पूरी करने के बाद लोन लिया जा सकता है। ये आसान किश्तों में कम व्याज पर लोन देता है. इस अप के माध्यम से कही से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपका सिबिल अच्छा नहीं है लोन नहीं मिल पा रहा है तो इस एप को मोबाइल में इनस्टॉल करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

Read Also:

Kreditbee Personal Loan: सस्ती व्याज दर पर 50000 का लोन चाहिए तुरंत, तो क्रेडिट बी से पर्सनल लोन के लिए ऐसे करें आवेदन
Navi App Personal Loan : 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन नवी ऐप से, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Best Pan Card Loan App In India: फटाफट लोन चाहिए, तो इन Loan App से ले 75000 तक का लोन

IND Money App: 1 लाख लोन के लिए सिबिल स्कोर

पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 तक होना चाहिए. सिबिल स्कोर चेक करके उसके आधार पर ही लोन की सुविधा देती है। सिबिल अच्छा होने पर 500000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है. IND Money खराब सिबिल पर भी 1 लाख का का पर्सनल लोन मिल जायेगा.

IND Money App से 100000 का इंस्टेंट लोन निकाल सकते है. पर यह लोन राशी कुछ ही लोगो को मिलता है. जिसका सिबिल ठीक हो और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को सही सही दिया हो. IND Money App सामान्य लोगो के लिए राशी 85,000 तक होती है. अगर आपको 100000 लोन या उससे अधिक का लोन लेना चाहते है. तो नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स लिस्ट चेक करें

INDMoney Loan App Documents: इंड मनी ऐप से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड (aadhar card)
  • पेन कार्ड (pan card)
  • बैंक अकाउंट (bank account)
  • ITR या कमाई का दस्तावेज

INDMoney Personal Loan Interest Rate: इंड मनी ऐप से पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लेती है?

IND Money App तुरंत पैसो की आवश्यकता को पूरा करता है. अगर आप इस एप से लोन लेते है तो ये लोन की राशी पर 16% से 22% तक का सालाना ब्याज दर ले सकती है। आप अपने हिसाब से ब्याज तय नहीं कर सकते है. पर कम ब्याज का लोन लेने के लिए आपका सिबिल 800 अधिक मिलता है तो शायद कम ब्याज और ज्यादा समय के लिए लोन ले सकते है.

लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस– जो भी लोन राशी IND Money App से लेते है उस पर प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. ये 0.5% से 4% ( including GST ) होती है.

IND Money App से पर्सनल लोन कैसे मिलता है?

ज्यादातर लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन सीधे लोन राशी को आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देती है. पर IND Money से लोन अकाउंट में ट्रान्सफर करने का तरीका अलग है. इसमें आप लिमिट के हिसाब से लोन ट्रान्सफर कर सकते है. ये एप लोन की बजाये यूजर को क्रेडिट लाइन देता है.

क्रेडिट लाइन का मतलब लिमिट होती है. कुछ ही लिमिट का लोन अमाउंट बैंक में ट्रान्सफर कर पायेगे. ये यु कहे कि लोन राशी का कुछ पैसो अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है.

Ind Money App Personal Loan Apply Online | इंड मनी ऐप से पर्सनल लोन कैसे निकाले

यह मोबाइल एप लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है. ये आपके क्रेडिट स्कोर को खराब नहीं करने देता है क्यों की कुछ ही लिमिट पर आपको पैसा मिलता है. तो चलिए जानते है कि IND Money personal loan kaise nikale.

  1. आपको सबसे पहले IND Money को website पर जाकर इस app को मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा.
  2. sign up करने के लबाड KYC प्रक्रिया को पूरी करनी होगी.
  3. जिसमे आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर देना होगा.
  4. अब लोन लेने के लिए Credit Line के लिए आवेदन करना होता है।
  5. Credit Line आपके सिबिल के आधार पर तय की जाती है.
  6. अब आप आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते है.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से INDMoney App personal loan कैसे मिलेगा की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गयी होगी. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.

Leave a Comment