Posted in

Buddy Loan App : बडी लोन क्या है, Buddy Loan से घर बैठे लोन कैसे ले [2025]

Buddy Loan App

Buddy Loan Online Apply: अगर आपको कोई भी बैंक लोन नहीं दे रहा है, तो चिता की कोई बात नहीं है. तो आप हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे है. जिससे आप घर बैठे 5000 से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है. लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पूरा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. तो चलिए जानते है, Buddy Loan App se loan kaise le in hindi

कई कारणों से बैंक लोन नहीं देता है. तो Buddy App से पर्सनल लोन, वाहन लोन, मेडिकल लोन, पढाई के लिए लोन आदि के लिए तुरंत लोन ले सकते है. हाथो हाथ लोन चाहिए तो Buddy Loan से बढ़िया कोई और नहीं हो सकता है. ये आपको कुछ ही मिनटों में पैसा उपलब्ध करा देता है. जिसको आप पाने व्यक्तिगत उपयोग में ले सकते है

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि “Buddy Loan” बडी लोन क्या है, Buddy Loan कैसे करें और पात्रता, व्याज दर की पूरी जानकारी- Buddy loan kya hai, buddy loan interest rate, buddy loan app se loan kaise le, buddy loan customer care number, buddy loan app, buddy loan details, buddy loan eligibility

Buddy Loan क्या है?

Buddy Loan लोगो को तुरंत लोन देने वाला मोबाइल ऐप है. इस ऐप से सस्ती ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है. इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टेंट लोन निकाल सकते है. Buddy Loan App के अब तक 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है. यह लोगो को घर बैठे ऑनलाइन लोन देने की सुविधा देता है. लाखो लोगो ने इस ऐप के माध्यम से अपनी पैसो इ जरूरत को पूरा किया है.

कम व्याज पर लोन लेना हो या फिर कम सिबिल होने पर लोन नहीं मिल रहा है तो Buddy Loan App online apply करके 5000 से 5 लाख तक की बड़ी रकम व्याज पर ली जा सकती है. इसको 4.4 की रेटिंग मिली है और ये पर्सनल लोन लेने के लिए एक सुरक्षित ऐप है.

घर बैठे लोन कैसे ले Buddy Loan से

मार्किट में बहुत सारे लोन ऐप है जिसके माध्यम से तुरंत लोन लिया जा सकता है. तत्काल लोन की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. अगर आपको तुरन्त लोन कैसे मिलेगा ये जानकारी नहीं है तो आप मुशीबत में पड़ सकते है. वेसे तो लोन ऐप की लिस्ट बहुत बड़ी है. आप किसी से भी लोन के लिए मोबाइल से अप्लाई कर सकते है. अगर आपको कोई भी ऐप लोन नहीं दे रही है या लोन मिलने में ज्यादा समय लग रहा है. तो Buddy Loan App से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है.

Buddy Loan App से ravel Loan (यात्रा के लिए लोन), Gold Loan (गोल्ड लोन), Home Loan (होम लोन), Medical Loan (चिकित्सा लोन) Personal Loan (व्यक्तिगत लोन) लोन लिया जा सकता है. जिसके लिए इस ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा और लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद लोन की प्राप्ति हो जाएगी.

तो चलिए जानते है घर बैठे लोन कैसे ले “Buddy Loan eligibility” यानी पात्रता, “Buddy Loan interest rate” व्याज दर और “Buddy Loan documents” जरुरी पेपर के बारे में-

Buddy Loan App Eligibility Criteria क्या है?

  1. आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  4. अपना खुद का बिज़नेस या किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  5. KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  6. आप की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए

Buddy Loan interest rate: ब्याज दर

याद रखे लोन लेने से पहले जे जरुरी जान ले कि Buddy Loan App से लोन लेने के लिए आपको साल में कितना व्याज देना पड़ सकता है. वैसे तो इसकी सालाना इंटरेस्ट रेट 12% तक हो सकती है. ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी काफी ज्यादा व्याज दर पर लोन देती है ये 18% से 32% तक का हो सकता है. अगर आप कम व्याज दर पर लोन लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर 750 तक होना चाहिए. अच्छा सिबिल ही आपको अधिक रकम और कम व्याज पर लोन दिला सकता है.

Buddy Loan Documents : जरुरी पेपर लोन पर्सनल लोन के लिए

  1. आधार कार्ड, वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  4. लेटेस्ट 3 महीने की इनकम सैलरी प्रूफ
  5. 10 लाख तक के लोन के लिए ITR

Buddy Loan App लोन के प्रकार

Buddy App अपने ग्राहकों को कई तरह की लोन लेने की सुविधा देता है. अगर तुरंत पर्सनल लोन लेना है तो सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से 50000 का इंस्टेंट लोन आसानी से लिया जा सकता है. और भी कई लोन टाइप्स है जिसको इसके जरिये लिए जा सकते है जैसे-

  1. वाहन लोन – Car Loan (कार लोन), Two Wheeler Loan (दुपहिया वाहन लोन)
  2. Travel Loan (यात्रा के लिए लोन)
  3. Gold Loan (गोल्ड लोन)
  4. Home Loan (होम लोन)
  5. Medical Loan (चिकित्सा लोन)
  6. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  7. Marriage Loan (विवाह लोन)
  8. Education Loan (शिक्षा के लिए लोन)

Buddy Loan रियल हैं या फेक

Buddy Loan App बैंक ऑफ इंडिया RBI और NBFC (Non Banking Financial Company के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। ये लोन ऐप पूरी तरह से रियल लोन एप्लीकेशन है। इसे 4.5 की रेटिंग और 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है. इंस्टेंट लोन प्रदान करने के लिए ये तेज सुरक्षित लोन ऐप है. ये लोन ऐप लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है.

आपको बता दे ये Non Govt Company है। जो अपनी मोबाइल ऐप के माध्यम से कई प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर लोन देने का काम करती है. आपका डेटा इस ऐप में सुरक्षित रहता है ये अपने ग्राहकों का डेटा किसी भी प्राइवेट कंपनी के साथ शेयर नहीं करती है.

Buddy Loan App से कितना लोन निकाल सकते है

Buddy Loan App से 10 000 लोन तुरन्त मिल जाता है. ज्यादा से ज्यादा लोन लेना है तो 50 लाख तक का लोन लिया जा सकता है. जिसके लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है. अगर आप सोच रहे है कि Buddy App खराब सिबिल पर लोन देता है. जी हाँ, ख़राब सिबिल हो या क्रेडिट हिस्ट्री सही न हो तो फिर भी कुछ डाक्यूमेंट्स पर पर्सनल लोन देती है. जिसके लिए आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है.

फ़ोन से लोन लेना हो तो डिजिटल तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड से ही 100000 का लोन Buddy Loan App से लेना बहुत आसान है. फ़ोन से लोन निकालने के लिए बाकी जानकारी होना जरुरी है जैसे- दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट

Buddy Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

  1. आपको सबसे पहले Play Store से Buddy Loan App को इंस्टॉल करना है.
  2. अब इस ऐप को ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना है.
  3. लोन लेने के लिए पर्सनल डिटेल्स के साथ डाक्यूमेंट्स भी शेयर करने होंगे.
  4. KYC प्रोसेस पूरा करने के बाद कितना लोन लेना है इसकी जानकारी देनी होगी.
  5. सब कुछ सही होने पर लोन की राशी को आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से Buddy Loan App कैसे मिलेगा की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गयी होगी. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.

Read Also:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *