Best Pan Card Loan App In India: फटाफट लोन चाहिए, तो इन Loan App से ले 75000 तक का लोन

Pan Card par loan chahiye- छोटे व्यापारीयो के लिए खुशखबरी है. जो पैन कार्ड पर तुरंत लोन लेना चाहते है. तो यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन, Pan Card Loan App से लोन लेने के लिए यहाँ सबसे आसान और सरल तरीका बताया गया है. तत्काल लोन के लिए आपको बैंक भी जाने के जरूरत नहीं है.

Urgent basis Loan On Pan Card लेने के लिए घर बैठे पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. जरुरत के समय पैन कार्ड पर लोन कैसे ले सकते है इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पड़ना होगा.

इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि मोबाइल से पैन कार्ड पर तत्काल लोन कैसे प्राप्त किया जा सकता है ऑनलाइन पैन कार्ड लोन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है, पैन कार्ड लोन लेने के क्या नियम हैं, पैन कार्ड ऑनलाइन लोन आवेदन कैसे किया जाता है. Pan Card se turant loan kaise le in hindi में जानकारी के लिए इसको अंत तक पढ़े.

आप में से कई लोग है जो अपना व्यापर शुरू करना चाहते होंगे जिसके लिए पैसो की आवश्यकता होती है. पैसो की कमी होने के कारण खुद का बिज़नेस चालू नहीं कर पाते है. और बिज़नेस के लिए पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करते है. बहुत से लोग अपने घर या फिर दोस्तों से पैसो की जरूरत को पूरा करते है.

अगर आपको पैसा मागने पर लोगो के सामने शर्मिंदा होना पड़ रहा है तो pan card loan लेकर अपनी पैसो की आवश्यकता को पूरा कर सकते है. Loan app के माध्यम से Pan Card par loan 1000 से 75000 तक का पर्सनल लोन तुरंत ले सकते है. वेसे तो ऑनलाइन लोन लेने के कई तरीके है. यहाँ हम पैन कार्ड से लोन कैसे निकाले और क्या लाभ है इसके बारे में चर्चा करेगे.

Loan App से तुरंत पैसे कैसे निकाले

ये 10 अंको वाला चोकोर एक छोटा प्लास्टिक कार्ड होता है. और इस पर पैन कार्ड धारक की फोटो के साथ बार कोड भी होता है. जिसको स्कैन करने के बाद ब्यक्ति के बार में तुरंत जानकारी ली जा सकती है. ये पैन कार्ड हर भारतीय को इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) जारी किया जाता है. सरकार हर ब्यक्ति के लेनदेन पर इस कार्ड के माध्यम से नज़र रखती है.

pan card new rules 2024 जिन लोगो ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया है. उन सभी पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। pan card update समय समय पर होता रहता है. तो घबराने की बात नहीं है. सरकार के पैन कार्ड के नए नियम जानकर वित्तीय लेन-देन करें.

यदि आप पैन कार्ड के माध्यम से 75000 का पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता है। यदि आपके पास यह कार्ड नहीं है, तो ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपसे आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाती है। बैंक पैन कार्ड के माध्यम से आपके वित्तीय लेन-देन की गहराईयों की जाँच करके आपका सिविल रिकॉर्ड जांचा जाता है, जिसके आधार पर व्यक्तिगत ऋण पैन कार्ड पर प्रदान किया जा सकता है।

Read Also:

TVS Insta Credit Card: कम व्याज दर पर 5 लाख तक पर्सनल लोन, जाने व्याज दर और आवेदन प्रक्रिया
Instant Loan Apps 2024: 12 तुरन्त लोन लेने वाले मोबाइल ऐप
अर्जेंट 5 लाख का पर्सनल लोन चाहिए, ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई| Google Pay Loan DMI Finance

Pan Card Loan App: पैन कार्ड पर लोन के लिए सिविल स्कोर

कम पैसो का लोन लेने के लिए कई लोन कंपनी है जो कम सिबिल होने पर भी पर्सनल लोन देती है. क्या आपको अपना सिबिल स्कोर पता है अगर सिबिल के बारे में जानकारी नहीं है तो अपना सिबिल ऑनलाइन ये फिर नजदीकी बैंक में जाकर पता कर सकते है. 50000 का लोन बिना सिबिल के भी मिल जाता है.परन्तु जब 100000 लोन लेना हो तो तब सिबिल स्कोर 750 तक होना चाहिए. अच्छा सिबिल स्कोर ही कम व्याज पर अधिक समय के लिए लोन दिला सकता है

पैन कार्ड पर लोन लेने के दस्तावेज | Pan Card Loan App Documents

पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा है. यहाँ दिए गए डाक्यूमेंट्स होना भी जरुरी है

  • आधार कार्ड (AAdhar card), पैन कार्ड (Pan card)
  • सैलरी स्लिप (Sallery Slip)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
  • बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
  • मोबाईल नं (Register Mobile Number)

पात्रता | Pan Card Loan App Eligibility

  1. आवेदक का आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  2. 6 महीने पुराना बैंक अकाउंट होना चाहिए
  3. किसी न किसी नोकरी या अपना बिज़नेस होना जरुरी है.
  4. सिबिल कम से कम 600 से अधिक हो.

Pan Card Loan App से लोन लेने के लिए करें अप्लाई

Instant Loan Apps Pan Card 2024- 10000 से लेकर 1 लाख तक का पर्सनल लोन पैन कार्ड के माध्यम से मिल सकता है. जिसके लिए आपको loan apps को मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा. परन्तु याद रखे कई मोबाइल एप है लोन देने का दावा करती है. पर समय पर लोन नहीं देती है और आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को लोगो के साथ शेयर करती है. एसी फर्जी लोन एप्लीकेशन से सावधान रहें. कोई भी कम व्याज पर लोन देने वाली एप्लीकेशन आपको लोन लेने पर मजबूर नहीं कर सकती है.

गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर पर रियल लोन देने वाली लोन एप होती है. जो गूगल की तरफ से verified loan list में होती है. 2024 में रियल लोन मोबाइल एप्लीकेशन की लिस्ट यहाँ दी है जिससे आप अर्जेंट लोन ले सकते है.

भारत के बेस्ट पैन कार्ड loan App जो देते है तुरंत लोन

  1. True Balance Loan
  2. Nira
  3. Home Credit
  4. Buddy Loan App
  5. Navi Loan App
  6. Truebalance loan apps
  7. Instant loan app
  8. PayMe India

Pan Card Loan App Online Apply: पैन कार्ड से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके 50000 का तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. Google pay, Navi Loan पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए प्रमुख है-

  1. सबसे पहले google play store में जाकर लोन एप सर्च करना होगा.
  2. आपके सामने loan apps list दिखाई देगी. जैसे- Instant loan app, PayMe India आदि
  3. किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने से पहले रिव्यु और रेटिंग जरुर ले.
  4. अब Loan App को फ़ोन में इनस्टॉल करें और मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर ले.
  5. रजिस्टर होने के बाद KYC process करना होगा. जिसमे आधार और पैन के साथ बैंक अकाउंट की डिटेल्स को app के साथ शेयर करना होगा.
  6. KYC Complete होने के बाद आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से Pan Card Loan App से लोन कैसे मिलेगा की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गयी होगी. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.

Leave a Comment