Google Pay Loan DMI Finance: अब गूगल पे से ले 5 लाख का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटर के, अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है. अगर आपको पैसो की अर्जेंट जरुरत है तो गूगल पे से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. Google Pay Application से पर्सनल लोन DMI Finance के माध्यम से मिल जायेगा.
पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आप लोगो से पैसे उधार लेते है. लेकिन आवश्यकता के अनुसार आपको पैसा नहीं मिल पता है. DMI Finance में माध्यम से Google Pay लोगो की पैसो की जरूरत को लोन देकर पूरा करता है. Google Pay loan DMI Finance से सामान्य ब्याज पर पर्सनल लोन ले सकते है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गूगल पे लोन कैसे मिलता है, Google Pay Loan DMI Finance क्या है और गूगल पे पर लोन कैसे लिया जाता है की जानकारी विस्तार से देने वाले है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
Google Pay Loan: गूगल पे लोन कैसे मिलता है
डिजिटल तरीके से Google Pay से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. जो DMI Finance Company के साथ मिलकर गूगल पे कम व्याज पर लोन देती है. कम व्याज पर लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए. अच्छा सिबिल ही आपको ज्यादा समय और अधिक लोन राशी दिलाने का काम करता है.
लोन एप्लिकेशन का नाम | (Google Pay) गूगल पे |
आवेदन माध्यम (Loan Apply) | ऑनलाइन |
उद्देश्य | 2024 में नागरिकों को इंस्टेंट लोन की सुविधा देना |
लाभार्थी | Google pay यूजर्स |
लोन की राशि (Loan Amount) | ₹10000 से ₹5 lakh |
आयु सीमा | 21 साल से ज्यादा |
लोन का माध्यम | DMI Finance Company |
सिविल स्कोर | 750 |
DMI Finance क्या है?
गूगल पे DMI Finance Limited के साथ मिलकर लोगो को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन देना का काम करता है. DMI Finance Google Pay के माध्यम से व्याज पर लोन देता है. गूगल पर करोड़ो लोगो का डाटा है इस डाटा का इस्तेमाल करके लोन लेने वाले लोगो तक पहुचती है. गूगल एक भरोशेमंद कंपनी है.
DMI Finance से 10 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है जिसके लिए आपका सिबिल अच्छा होना चाहिए. अगर आपका सिबिल 800 से अधिक है तो सिर्फ 5 मिनट में 5 से 10 लाख का लोन घर बैठे ऑनलाइन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. अर्जेंट लोन लेने के लिए आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना आवश्यक है.
Read Also:
Google Pay Personal Loan कैसे ले
लोन लेने के लिए गूगल पे “Google Pay” एक लोकप्रिय एप्लिकेशन है. इसका उपयोग ऑनलाइन भुगतानों के लिए किया जाता है। पर कुछ सालो से गूगल पे अपने इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगो को लोन देता है. लाखो करोडो लोग इस मोबाइल एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर चुके है. आपको बता दे गूगल पे आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट हो जाता है.
लेन देन की सभी गतिविधियों इस पर देख सकते है. गूगल पे ने DMI Finance Limited के साथ सहयोग करके लोगो की पैसो की आवश्यकता को पूरा किया है. DMI Finance से अब तक लाखो लोग पर्सनल लोन ले चुके है. व्याज दर कम होने की वजह से पर्सनल लोन तुरंत लिया जा सकता है
Google Pay Loan के लाभ
- 5 मिनट में पर्सनल लोन का अप्रूवल मिल जाता है.
- 10000 से 10 लाख तक का पर्सनल लोन DMI Finance से मिलता है.
- सिर्फ आधार कार्ड (AAdhar card) और पैन कार्ड (pan card) के माध्यम से ही लोन मिल जाता है.
- कम सिविल (Low civil score) पर भी लोन आसानी से मिल जाता है.
- तुरंत ही लोन अप्रूवल या रिजेक्शन का पता चल जाता है.
- पर्सनल लोन को चुकाने के लिए EMI का चयन कर सकते है.
- डिजिटल तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
Google Pay Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अच्छा सिबिल होने के साथ आपको गई शर्तों को पूरा करना होगा। अभी इस एप्लिकेशन से पर्सनल लोन की सुविधा ले सकते है. DMI Finance से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे:
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- आधार कार्ड (AAdhar card)
- पहचान पत्र (पैनकार्ड)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक स्टेटमेंट
गूगल पे लोन के लिए पात्रता
क्या मुझे गूगल पे से लोन मिलेगा. हां, अगर आप लोन लेने के पात्र है तो जरुर लोन मिल सकता है. गूगल पे DMI Finance loan 2024 लोन लेने के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं जिसे आपको पूरा करना होगा. गूगल पे से कौन-कौन लोन ले सकता है-
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- गूगल पे से लोन लेने के लिए आपको इसका यूजर बनाना होगा तभी आप पर्सनल लोन ले सकते है.
- बैंक स्टेटमेंट (bank statement) और Aadhar card से लिंक एक मोबाइल नंबर “mobile Number” होना चाहिए.
- KYC documents जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड होने आवश्यक है.
गूगल पे से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Google Pay Personal Loan Online Apply 2024
DMI Finance के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के लिए गूगल पे मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा. और फिर आपको गूगल पे यूजर बनाना होगा तभी आप 5 लाख तक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.गूगल पे से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- Google Pay ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करें.
- अब Google Pay application को अपने मोबाइल में रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करना है.
- पर्सनल लोन तुरंत अप्लाई करने के लिए Business और Bills के नीचे एक ऑप्शन “Manage you Money” का option मिलेगा
- अब आपको Loan की विकल्प पर क्लिक करना है.
- लोन आप्शन हर गूगल पे एप्लीकेशन में नहीं आता है योग्य उम्मीदवार को ही ये आप्शन शो होता है.
- आपको गूगल पे से पर्सनल लोन के लिए DMI Finance में माध्यम से मिलेगा.
- गूगल पे लोन अमाउंट, इंस्टॉलमेंट अमाउंट, लोन अवधि और गूगल पे लोन की ब्याज दर कितनी है, यव सभी जानकारी आपके गूगल पे एप्लीकेशन में दिखाई देंगी.
- पर्सनल लोन लेने के लिए Start Your Loan Application बटन कर क्लिक करें.
- अब आपके सामने Google Pay Loan Application Form खुल जाएगा.
- पर्सनल डिटेल, बैंक डिटेल और पहचान के डिटेल्स को देकर लोन के लिए अप्लाई करें.
- DMI Finance company आके सभी लोन पेपर को चेक करने के बाद ही आपको लोन मिल पायेगा.
निष्कर्ष
आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से Google Pay Loan लेने की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गया होगा. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.