ShriRam Finance Instant Loan: 2 लाख का इंस्टेंट लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ShriRam Finance Instant Loan in Hindi: श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन और बिज़नेस लोन, होम लोन जैसी कई लोन सुविधाएं धर बैठे दे रहा है. पर्सनल लोन चाहिए या फिर बिज़नस लोन सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते है. इस आर्टिकल के माध्यम से श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन क्या है? और लोन लेने के जरुरी पात्रता, जरुरी दस्तावेज, लाभ, व्याज दर और आवेदन करने की संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

भारत की एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है. जो ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को देखते हुए उन्हें पर्सनल लोन, व्हीलर लोन, बिजनेस लोन आदि की सुबिधा देती है. अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है तो श्रीराम फाइनेंस से 2 लाख इंस्टेंट लोन (ShriRam Finance Instant Loan) ले सकते है

इस लोन कंपनी से कोई भी पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन घर बैठे सिर्फ़ 5 मिनट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अर्जेंट लोन चाहिए जिसके लिए आप बैंक के चक्कर काट रहे है फिर भी लोन की कोई उम्मीद नहीं है. तो ShriRam Finance Instant Loan 2024 में इंस्टेंट लोन के लिए घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं।

ShriRam Finance Instant Loan Details in Hindi

तुरंत लोन देने वालीश्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन 2024
विभिन्न प्रकार के इंस्टेंट लोनमेडिकल इमरजेंसी, ट्रेवल लोन, वेडिंग लोन, होम रिनोवेशन लोन आदि
कितना लोन मिलेगा 20 लाख से 1 करोड़ तक
न्यूनतम ब्याज दरें12% से शुरू
भुगतान अवधि12 से 60 महीने
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.shriramfinance.in/

ShriRam Finance Instant Loan क्या है?

श्रीराम फाइनेंस एक लोन प्रदाता है. जो लोगो को तुरंत लोन लेना चाहते है. ऐसे लोगो के लिए ये कंपनी पैसो की जरुरत को पूरा करने का काम करती है. यह नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को इंस्टेंट लोन देती है. भारत में लाखो लोगो ने इस कंपनी से कई तरीका का लोन लिया है जैसे- गाडी के लिए लोन, पर्सनल लोन, घर बनवाने हेतु लोन, बिज़नेस के लिए लोन आदि.

फ़ास्ट लोन लेने के लिए ShriRam Finance Instant Loan के तहत 20 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटर के मिल सकता है. क्यों की ये कोलेट्रल फ्री लोन होता है. जिसके लिए आपको किसी गारंटर की जरुरत नहीं होती है.

Read More:

PNB Personal Loan Apply Online: पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख का पर्सनल लोन, जाने ब्याज दर और लोन लेने की पूरी प्रक्रिया
Bank Of Baroda E-Mudra Loan: 20 लाख मुद्रा लोन लेकर शुरु करें नया बिज़नेस, लोन लेने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन
SBI Mudra Loan Yojana: बिज़नेस के लिए एसबीआई दे रहा है 50,000 का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन की विशेषताएं एवं लाभ | ShriRam Finance Instant Loan Benefits

इंस्टेंट लोन 2024 में कई लाभ ले सकते है. ये जरुरतमंद लोगो के लिए तुरंत पैसो की आवश्कता को पूरा करता है. यहाँ निम्नलिखित श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन की विशेषताएं के बारे में बताया गया है-

  1. इसमें लोन अप्रूवल के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं है. ये कोलैट्रल-फ्री होता है
  2. लोन लेने का पूरा प्रोसेस डिजिटल तरीके से होता है. आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है.
  3. मासिक सैलरी का 10 से 30 गुना तक पर्सनल लोन ऑफर करती है.
  4. मेडिकल इमरजेंसी, ट्रेवल लोन, वेडिंग लोन, होम रिनोवेशन लोन आदि ShriRam Finance Instant Loan के तहत ले सकते है.
  5. लोन लेने के लिए किसी भी तरह की कोई प्रोसेस फीस नहीं देनी होती है.
  6. ShriRam Finance की व्याज दर 12% से शुरु होती है.
  7. ये प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में 72 घंटे के अन्दर क्रेडिट कर दी जाती है।
  8. कम क्रेडिट स्कोर पर भी इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन की ब्याज दर

इंस्टेंट पर्सनल लोन पर श्रीराम फाइनेंस 12 प्रतिशत से 22 प्रतिशत वार्षिक व्याज दर हो सकती है. लोन पर लगने वाली interest rate ग्राहक के प्रोफाइल पर निर्भर करता है. आवेदक को लोण देने से पहले कंपनी सिविल स्कोर, इनकम, बैंक स्टेटमेंट और भी कई जरुरी चीजो को देखते हुए लोन को प्रोसेस करती है. वैसे सिविल अच्छा नहीं है फिर भी ये इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है. पर इसके लिए आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है.

ShriRam Finance loan offer 2024अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर निकालती है. यदि आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम है और कोई जॉब नहीं कर रहा है. तो लोन ऑफर के तहत आपको लोन मिलने की संभावना हो सकती है.

श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन लेने की योग्यता | ShriRam Finance Instant Loan Instant Loan Eligibility

वैसे तो ShriRam Finance Instant Loan पात्र के पुराने प्रोफाइल के लेन देन और क्रेडिट स्कोर को देखते हुए दिया जाता है. तुरन्त लोन लेने के लिए ग्राहक की योग्यता निम्नलिखित है.

  1. आवेदक को भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. सिबिल स्कोर 500 या उससे अधिक होना चाहिए।
  4. लोन चुकाने के लिए कोई इनकम सोर्स होना चाहिए.
  5. किसी और बैंक से लोन लिया नहीं हों चाहिए.
  6. डाक्यूमेंट्स में दी गयी डिटेल्स सही होना जरुरी है.

ShriRam Finance Instant Loan के लिए दस्तावेज

  1. पहचान प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड
  2. एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, बिजली बिल, पानी बिल
  3. आवेदक की पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  4. पिछले 3 महीने की ITR
  5. एक कैंसिल चेक
  6. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  7. e-NACH फॉर्म

श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन 2024 फीस एवं शुल्क

प्रोसेसिंग फीस शून्य
चेक बाउंस फीस500 रूपये
कलेक्शन चार्ज फीस300 रूपये
पोस्टल चार्ज फीस50 रूपये
स्वैप चार्ज फीस500 रूपये

श्रीराम फाइनेंस से इंस्टेंट लोन लेने के लिए ऊपर दी गयी फ़ीस में बदलाव हो सकता है. इस फीस की जानकारी लोन लेते समय जरुर करें.

ShriRam Finance Instant Loan Apply Online: आवेदन यहाँ से करें

श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है. ShriRam Finance Instant Loan online apply कैसे करना है इस प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इंस्टेंट लोन के लिए सबसे पहले आवेदक को श्रीराम फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर Loans के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ड्रापमेन्यू में Personal Loan का चुनाव करें.
  • अब आपके सामने पर्सनल लोन “Apply Online” का पेज खुल जाएगा.
  • यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर, पोस्टल पिन कोड और लोन की राशि दर्ज करनी होगी और Apply Now पर क्लिक कर देना है।
  • इंस्टेंट लोन के लिए श्रीराम फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि आपके मोबाइल या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करेंगे.

श्रीराम फाइनेंस इंस्टेंट लोन के लिए मोबाइल ऐप से ऐसे करें आवेदन

20 लाख तक का लोन मोबाइल के माध्यम से अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको अपने मोबाइल में श्रीराम फाइनेंस ऐप को इनस्टॉल करना होगा. बहुत ही आसान तरीके से घर बैठे इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते है. मोबाइल ऐप में माध्यम से आवेदन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इंस्टेंट लोन सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में ShriRam One: Loan, FD, UPI मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लें।
  • अब इस ऐप को ओपन करके मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें।
  • होम पेज में नीचे की तरफ “Products” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अप आपके मोबाइल स्क्रीन पर लोन का बिकल्प मिल जायेगा.
  • Loans बिकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको विंडो में Personal Needs पर क्लिक करना होगा.
  • फिर विकल्प में Personal Loan पर क्लिक कर दें।
  • स्क्रीन पर लोन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ अपनी पर्सनल जानकारी औरआधार कार्ड और पैनकार्ड का विवरण भरना होगा।
  • इसके बाद “Terms & Condition” के चेकबॉक्स में क्लिक करके Apply Now के बटन पर क्लिक कर दें।
  • instant loan mobile app से अप्लाई कर चुके है. कुछ समय बाद कंपनी के कर्मचारी आपसे जुडेगे.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से ShriRam Finance Instant Loan कैसे मिलेगा की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गयी होगी. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.

Leave a Comment