Google Pay Limit: भारत में करोड़ो लोग पैसा ट्रान्सफर करने के लिए google Pay UPI का उपयोग करते है. गूगल पे (Google Pay) एक डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है जो आपको सुरक्षित और आसान तरीके से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। आजकल डिजिटल पेमेंट्स का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और गूगल पे उन प्लेटफार्म्स में से एक है इंटरफेस काफी सिंपल होने से इस सुविधा को सरल बनाता है।
लेकिन इसके उपयोग के दौरान कुछ लिमिटेशंस भी होती हैं, जिनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है। आइए जानते हैं कि google pay se ek din me kitna transfer hota hai, गूगल पे से एक दिन में कितने रुपये भेज सकते हैं और अधिकतम ट्रांजैक्शन लिमिट क्या है। Google Pay Limit kya hai.
Google Pay Limit क्या होता है?
जैसा कि आप जानते है Google Pay एक मोबाइल application है. इस App में माध्यम से पैसो का लेन देन आसनीं से होता है. छोटे बढ़े दुकानदार इस App का उपयोग अपने कस्टमर से पैसा लेने के लिए करते है. 1000 से 10000 तक के लिए गूगल पे से ट्रान्सफर कर सकते है. पर Google Pay से पैसा ट्रान्सफर करने की एक Limit होती है. उससे अधिक आप किसी दुसरे को पैसा भेज नहीं सकते है
एक दिन में Google Pay से कितने पैसे भेजे जा सकते है?
अगर आप पैसा ट्रान्सफर करने के लिए गूगल पे का उपयोग करते है तो आपको बता दे. UPI (Unified Payments Interface) से एक दिन में कुछ लिमिट तक ही पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है. यूजर गूगल पे से एक दिन में अधिकतम ₹1,00,000 तक भेज सकता है। Google Pay Limit आपकी बैंक पर निर्भर करती है. ज्यादातर बैंक upi transaction limit 1 lakh par day ही देती है. अगर आप अपनी upi transaction limit increase करना चाहते है तो आपको Gpay में उपयोग होने वाली बैंक में जाकर इसके बारे में बात करनी होगी.
Google Pay Transaction Limit: गूगल पे ट्रांजैक्शनों की संख्या क्या है?
GPay काफी पॉपुलर UPI मनी ट्रांसफर ऐप है. पैसो के लेन देन के लिए बहुत से लोग इस पेमेंट ऐप का उपयोग करते है. GPay scanner से कुछ ही मिनटों में पैसो को ट्रान्सफर किया जाता है. जब Google Pay Account Create करते है तो वो आपके बैंक से डायरेक्ट कनेक्ट हो जाता है. जिसके money Transaction करना आसान हो जाता है. Gpay यूजर एक दिन में अधिकतम 10-20 ट्रांजैक्शन कर सकता है. अगर आप इस सीमा को बढ़ाना चाहते है तो बैंक में संपर्क कर सकते है.
Read Also:
Google Pay लिमिट खत्म होने के बाद क्या करें
Gpay Transaction Limit को समाप्त हो चुकी है तो अब आप किसी कोई भी पैसो ट्रान्सफर नहीं कर सकते है. हर बैंक की अलग-अलग Transaction Limit होती है. किस बैंक की लिमिट क्या है इसके वारे में बैंक की वेबसाइट पर देख सकते हैं. Google Pay पर लिमिट समाप्त होने के बाद, आप अगले दिन तक इंतजार कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप अन्य पेमेंट मैथेड जैसे Online Net Banking या NEFT का उपयोग कर सकते हैं।
यूजर Gpay Transaction History से पता लगा सकता है की उसने एक दिन में किनते और कितना ट्रांसएक्शन किया है अगर गूगल पे सिस्टम को लगता है कि रिसीवर के अकाउंट में कोई सस्पिशियस एक्टिविटी हो रही है ट्रांजैक्शन को होल्ड करके इसके बारे में तुरंत आपको जानकारी देगा.
बैंकों की लिस्ट यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट के साथ
बैंकों के नाम | ट्रांजेक्शन लिमिट | डेली लिमिट |
Axis Bank | 1,00,000 | 1,00,000 |
HDFC Bank | 1,00,000 | 1,00,000 |
Cent Bank | 1,00,000 | 50,000 |
State Bank Of India | 1,00,000 | 1,00,000 |
Paytm Payments Bank | 1,00,000 | 1,00,000 |
ICICI Bank | 1,00,000 | |
Canara Bank | 1,00,000 | 25,000 |
Allahabad Bank | 1,00,000 | 1,00,000 |
Bank Of Baroda | 25000 | 100000 |
Google Pay Request Money Limit: एक बार में कितना पैसा ले सकते है
Gpay scanner से 10000 से लेकर 50000 तक किसी को भी पैसा भेज सकते है. आप डायरेक्ट google scanner से छोटा हो या बड़ा पेमेंट तुरंत कर सकते है. अगर कोई Gpay यूजर आपके नजदीक नहीं है और उसको पैसा ट्रान्सफर करना है तो आप उस यूजर से Gpay scanner photo लेकर पैसा आसानी से ट्रान्सफर किया जा सकता है.
Google Pay App में send और request के आप्शन होते है. अगर आप किसी से पैसा लेने के लिए रिक्वेस्ट सेंड करते है तो आप सिर्फ 2000 रुपये ही ले सकते है. ये रिक्वेस्ट भेजने वाले यूजर को SMS के जरिये या Gpay App में दिखाई देता है.
निष्कर्ष
गूगल पे एक भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके भारत में करोड़ो यूजर है. अगर आप भी Gpay App यूजर है तो Google Pay Limit के बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में दे दी गयी है अगर किसी भी UPI Limit के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारी वेबसाइट को फोलो कर सकते है या कोई सुझाव होतो कमेंट कर सकते है.